ट्रिनिटी द्वारका का 10वां दीक्षांत समारोह रहा बेहद ख़ास…अतिथियों ने बताया शिक्षा से कैसे रचें इतिहास?
ट्रिनिटी द्वारका, नई दिल्ली के 10वें दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट लोकसभा के एमपी प्रवेश सिंह वर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री जय प्रकाश तोमर, और प्रीसाइडिंग गेस्ट गुरु गोविन्द सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने 218 छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री दी. इस मौके पर लर्न, अनलर्न और रिलर्न के टिप्स के साथ और क्या मैसेज छात्रों को दिया गया, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (‘टिप्स’), द्वारका का दसवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, के एंपी थियेटर में आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर.के. टंडन, ने मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री प्रवेश सिंह वर्मा, इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के डॉयरेक्टर श्री जय प्रकाश तोमर, और गुरु गोविन्द सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया और कार्यक्रम में आने के लिए आभार भी व्यक्त किया.
सरस्वती वंदना के साथ हुई शुरूआत
समारोह की शुरूआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के ‘दीप प्रज्ज्वलन’ के साथ हुई. इस अवसर पर छात्रों के द्वारा ‘सरस्वती वंदना’ भी हुई . इस दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथियों के द्वारा डिग्री वितरण समारोह की शुरुआत की गई जिसमें सबसे पहले टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए गए और फिर कुल 218 छात्र-छात्राओं को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई. डिग्री प्राप्त किए छात्र जनर्लिज्म, कंप्यूटर सी.एस.आईटी और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के थे.
भगवान राम के आदर्शों को जीवन में उतारें- प्रवेश वर्मा
मुख्य अतिथि लोकसभा के सांसद माननीय श्री प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण की शुरूआत जय श्री राम के जयघोष के साथ किया. उन्होंने छात्रों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से मिली शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया. उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी शिक्षा को समाज और देश की भलाई में लगाएं.
वहीं इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और सम्मानित अतिथि श्री जय प्रकाश तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए ऐतिहासिक दिन है, ये दिन हर किसी को नहीं मिलता। हर किसी छात्र को ट्रिनिटी जैसे संस्थान में पढ़कर आईपी यूनीवर्सिटी से डिग्री मिलने का सौभाग्य नहीं मिलता, आपको मिली इस डिग्री से आपके करियर और जीवन में नया सवेरा आएगा, आपको नए जोश के साथ अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करना होगा. इसी के साथ ही उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
करियर में लर्न, अनलर्न और रिलर्न का रखें ध्यान- डॉ. महेश वर्मा
इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महेश वर्मा ने छात्रों को अहम टिप्स दिए. उन्होंने छात्रों से लर्न, अनलर्न और रि-लर्न का सूत्र दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य बड़े सपने देखने का रखो दूसरा लक्ष्य उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत, धैर्य और सतत रुप से सीखते रहना चाहिए ।
डिग्री पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी शिक्षा का उपयोग अपने परिवार, अपने समाज, अपने देश के लिए करते हैं उन्हीं को दुनिया याद रखती है बाकी पैसे तो हर कोई कमा कर अपना जीवन यापन कर लेता है. उन्होंने संस्थान के चेयरमैन, डॉयरेक्टर, फैकल्टी मेंबर्स, के साथ साथ स्टूडेंट्स और उनके पैरेंटस को भी बधाई दी.
टीचर ऑफ द ईयर बनीं डॉ. अपर्णा चतुर्वेदी
इस अवसर पर ट्रिनिटी के चैयरमैन डॉ. आर.के. टंडन ने बेस्ट टीचर अवार्ड की घोषणा भी की. ये अवार्ड सी.एस.आईटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अपर्णा चतुर्वेदी को मिला. उन्होंने चेयरमैन को धन्यवाद देते हुए ये अवार्ड अपने साथी शिक्षकों को समर्पित किया.
डॉयरेक्टर ने दिया धन्यवाद ज्ञापन
समारोह का समापन और वोट ऑफ थैंक्स संस्थान के डॉयरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) आशुतोष अग्रवाल ने दिया । उन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति के लिए गणमान्य व्यक्तियों, माता-पिता और संकाय को धन्यवाद दिया और स्नातकों के लिए सफलता और सीखने से भरी एक अद्भुत जीवन यात्रा की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ ।
इस समारोह में डॉ. संध्या मैत्रा, डॉ. शशि बाला, डॉ मुक्ता शर्मा, डॉ. दीपाली सलूजा, डॉ. मुक्ता शर्मा, डॉ. अरुणेश द्विवेदी, डॉ अरविंद सागर समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
प्रेस रिलीज