NEET के बाद NET एग्जाम में भी धांधली..NET परीक्षा हुई कैंसिल..NEET पर कब होगा फैसला?
शिक्षा मंत्रालय और एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एनटीए ने NEET परीक्षा के कुछ सेंटर्स में गड़बड़ी की बात मानी लेकिन पेपर लीक होने की ख़बर को नकारता रहा वहीं शिक्षा मंत्री ने NEET एग्जाम को लेकर कहा कि मामले की जांच को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई गई है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा वहीं धांंधली के चलते NEET एग्जाम को कैंसिल करने की छा्त्रों की मांग को सरकार ने अभी तक नहीं माना लेकिन 18 जून को हुई NET एग्जाम में गड़बड़ी के संकेत मिलते ही सरकार ने अगले दिन यानि 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया.
नई दिल्ली. NEET एग्जाम में गड़बड़ी का अभी तक कोई सोल्युशन निकला नहीं है कि NET एग्जाम को लेकर भी गड़बड़ी की ख़बरें आईं जिसके बाद शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने NET एग्जाम को रद्द कर दिया वहीं धांधली के कारण NEET परीक्षा को रद्द करने की छात्रों की मांग अभी तक नहीं मानी गई.
NET परीक्षा रद्द, CBI करेगी जांच
NET परीक्षा 18 जून को हुई थी. भारतीय साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर को 19 जून को इनपुट मिला कि इस परीक्षा में कुछ गड़बड़ी हुई है जिसकी जानकारी मिलने के बाद 19 जून को रात 10 बजे के लगभग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके यूजीसी नेट एग्जाम के कैंसिल होने की जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है इसलिए इस परीक्षा को रद्द किया जा रहा है. इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी.
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी. सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नीट की तरह ही UGC NET एग्जाम नेशनल टेस्टिंग ऐजंसी (NTA) ने कराया था.
कब होगा UGC NET का एग्जाम
अभी तक यूजीसी नेट की परीक्षा दोबारा कब कराई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एजुकेशन मिनिस्ट्री, यूजीसी, एनटीए की वेबसाइट पर नजर रखें.