एजुकेशन / करियर
यूजीसी नेट 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया नोटिफिकेशन..ऐसे करें इस एग्जाम की प्रिपरेशन?
यूजीसी नेट एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसे पास करना जेआरएफ और असिस्टैंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी माना जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने दिसंबर 2023 के लिए इस साल के अंत में होने वाली परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है एग्जाम का पैटर्न और कैसे करें तैयारी ?
यूजीसी नेट यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानि जेआरएफ के लिए जरूरी मानी जाती है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की एग्जाम तारीखों का एलान कर किया गया है
6 से 22 दिसंबर तक होगा NET का एग्जाम
NTA ने दिसंबर 2023 और जून 2024 के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिसंबर 2023 के लिए यूजीसी नेट परीक्षा तिथि 6 से 22 दिसंबर 2023 तक और अगले साल यानि जून 2024 के लिए नेट परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 तक होगी. नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.
क्या होता है NET का एग्जाम पैटर्न?
यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, पत्रकारिता और जनसंचार जैसे कुल 82 सब्जेक्ट्स के लिए किया जाता है. एग्जाम पैटर्न की बात करें तो कुल दो पेपर होते हैं जिसमें पहला पेपर जनरल नॉलेज का होता है जिसमें टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड, आईसीटी, कम्युनिकेशन, रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, जनरल मैथ्स आदि से संबंधित कुल 50 प्रश्न आते हैं. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक यानि कुल 100 मार्क्स पहले पेपर के होते हैं.
दूसरा पेपर संबंधित विषय का होता है जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक यानि कुल 200 मार्क्स दूसरे पेपर के होते हैं. सभी प्रश्न बहु-विकल्पी होते हैं.
दोनों पेपर में कुल 150 प्रश्न यानि 300 मार्क्स होते हैं. इस परीक्षा के लिए समय सीमा 3 घंटे की होती है और इसमें किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होती.
कैसे करें NET EXAM की तैयारी?
इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी रैंक आनी ज़रूरी है. इसके लिए दोनों ही पेपर की बहुत अच्छी तैयारियां होनी चाहिए. इस परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर लीजिए और सिलेबस के अनुसार प्रत्येक यूनिट के टॉपिक्स पर डिटेल्ड नोट्स बनाएं.
एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑन-लाइन मॉक टेस्ट पेपर्स से प्रैक्टिस करें. इसके बाद पिछले 5 से 10 वर्षों के नेट पेपर्स को सॉल्व करने अपनी तैयारी को चेक करें.