यूजीसी नेट जून 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी…अब इन बदलावों के साथ करनी होगी परीक्षा की तैयारी
यूजीसी नेट की इस साल जून में होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इस साल से इस परीक्षा में कुछ अहम बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
नई दिल्ली 21 अप्रैल. अगर आप असिस्टैंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या फिर पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको यूजीसी नेट परीक्षा नए बदलावाों के साथ पास करनी होगी.
यूजीसी नेट 2024 में अहम बदलाव
एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 में होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस साल से दो नए बदलावों के साथ ये परीक्षा होगी
पहला बदलाव ये है कि नेट परीक्षा में जिन छात्रों ने 4 वर्ष के ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया है और इस साल वे फाइनल इयर में हैं तो वे भी नेट परीक्षा दे सकते हैं जबकि पहले ऐसा होता था कि मास्टर्स पास या फाइनल इयर वाले छात्र नेट की परीक्षा में बैठ सकते हैं.
दूसरा अहम बदलाव ये है कि अब कोई भी छात्र किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के मुताबिक इसी साल से ये परीक्षा इन बदलावों के साथ होगी.
नेट स्कोर के ज़रिए होगा पीएचडी में एडमिशन
इस साल से पीएचडी में एडमिशन नेट परीक्षा के जरिए होंगे. पहले संबंधित यूनीवर्सिटी पीएचडी में एडमिशन के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा लेते थे लेकिन अब यूजीसी ने नए नियम जारी किए हैं जिसके तहत अब नेट परीक्षा के जरिए ही पीएचडी में एडमिशन होगा
यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों को नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरते समय यह जानकारी देनी होगी कि वह किस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं.
दरअसल ये जानकारी इसलिए मांगी जाएगी ताकि नेट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का स्कोर पीएचडी में एडमिशन के लिए एलिजिबल है या नहीं. अगर निर्धारति स्कोर से ज्यादा होता है, तो उनको पीएचडी में एडमिशन मिलेगा.
नेट परीक्षा का जारी हुआ नोटिफिकेशन
एनटीए ने इस साल जून में होने वाली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एनटीए ने रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है। जो छात्र यूजीसी नेट जून सत्र 2024 परीक्षा देना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट http://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा फीस जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 1,150 रुपये, ओबीसी के लिए 600 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर के लिए यह 325 रुपये है।