UGC ने 20 ‘फेक यूनीवर्सिटीज’ की लिस्ट किया जारी…छात्रों के भविष्य से खेलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी?
UGC ने हर साल की तरह इस साल भी एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के 8 राज्यों में 20 फर्ज़ी विश्वविद्यालय चल रहे हैं. शिक्षा के व्यापारीकरण ने फर्जी संस्थानों को बढ़ावा दिया है जिन पर रोक नहीं लग पा रही है. आइए जानते हैं कि ये फर्जी संस्थान कौन से हैं और यूजीसी इन पर क्या कार्रवाई कर रही है?
UGC यानि यूनीवर्सिटी ग्रांट कमीशन देश में हायर एजुकेशन को रिगुलेट करने की सबसे बड़ी सरकारी संस्था है. किसी भी यूनीवर्सिटी को निर्धारित मानदंडों और नियमों के मुताबिक मान्यता देना इसका प्रमुख कार्य है.
किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है लेकिन कई बार छात्र फर्ज़ी यूनिवर्सिटी के जाल में फंस जाते हैं इससे इन छात्रों का करियर बर्बाद हो सकता है, उनका भविष्य खराब हो जाता है, इससे बचने के लिए यूजीसी हर साल फर्जी संस्थानों की सूची जारी करती है.
देश में चल रहे हैं 20 फर्जी विश्वविद्यालय-यूजीसी
UGC ने हाल ही में फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, जिसमें देश के कुल 20 फर्जी विश्वविद्यालय शामिल है। इस सूची में शामिल सभी यूनीवर्सिटीज से मिली डिग्री अमान्य होगी.
यह सूची उन छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए सावधान करती है जो अपने बच्चे का एडमिशन किसी भी यूनिवर्सिटी में कराने की सोच रहे हैं, उनके लिए ये जानना बेहद् आवश्यक है की किस यूनिवर्सिटी की डिग्री मान्य है और किसकी नहीं।
यूजीसी के मुताबिक यह सूची छात्रों को फ़र्ज़ी संस्थानों में अपना समय और पैसा बर्बाद करने के साथ साथ उनका भविष्य बर्बाद करने से भी रोकती है। अब तक फर्ज़ी विश्वविद्यालयों की पहचान करना मुश्किल था लेकिन अब नहीं है, अब अभिभावक इस सूची के तहत अपने बच्चों को गलत संस्थान में जाने से रोक सकते हैं।
यूजीसी के नियमों के अनुसार वो सभी विश्वविद्यालय जो किसी केंद्रीय, राज्य/प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित नहीं किए गए हैं और जिसे यूजीसी अधिनियम की धारा 3 के अनुसार मान्य नहीं है वे सभी फर्ज़ी संस्थानों की सूची में शामिल है।
READ ALSO: गोरखपुर यूनीवर्सिटी ने दूर की छात्रों की शिकायत…जानें छात्रों को किस तरह से दी राहत?
ये हैं फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
दिल्ली :-
- अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय,
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
3.संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली
4.वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5.एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,
6.भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, दिल्ली
7.स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय,
8.आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
उतार प्रदेश। :-
9.गाँधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
10.नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़
12. भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ