यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शिड्यूल किया जारी…परीक्षा करवाने के लिए हुई ख़ास तैयारी
यूपी बोर्ड देश का सबसे बड़ा एजुकेशनल बोर्ड है. 2024 यानि अगले साल लोकसभा चुनाव हैं और यूपी में सबसे अधिक 80 लोकसभा चुनाव की सीटें हैं. इसको ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. हाल ही में बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शिड्युल जारी किया है.
यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट यानि 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, ये परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित कराई जाएंगी।
सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के मुताबिक फिलहाल प्रायोगिक परीक्षाओं का 15 दिनों का शेड्यूल जारी किया है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बारे में परीक्षकों की नियुक्ति आदि से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी यूपी बोर्ड के रीजनल ऑफिस से जारी की जायेगी।
बोर्ड के मुताबिक इन परीक्षाओं में सही और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रधानाचार्यों को सीसीटीवी लगवाने को कहा गया है. इसकी रिकार्डिंग को सुरक्षित रखना होगा और बोर्ड की ओर से जरूरत पड़ने पर इसे उपलब्ध कराना होगा।
इन चरणों में होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं चार चरणों में होंगी. पहले चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए इन सभी जिलों के डीआईओएस को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं.