यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी…जानिए इस बार किसने बाजी मारी…ऐसे चेक करेंं रिजल्ट
यूपी बोर्ड में इस साल लगभग 58 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. 10वीं के रिजल्ट में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. यूपी की योगी सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र को एक लैपटॉप और 1 लाख रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा. आइए जानते हैं कौन है इस साल का टॉपर?
यूपी बोर्ड ने इस साल का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी. 93.34 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की तो वहीं 86.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की.
किसने किया टॉप?
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. उन्हें 600 में से 590 प्रतिशत नंबर मिले हैं. UP सरकार की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को एक-एक लैपटॉप और 1 लाख रुपये बतौर इनाम दिए जाते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर क्लिक करें
- इसके अलावा http://upresults.nic.in पर भी क्लिक कर सकते हैं
- फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें जैसे कि रोल नंबर, स्कूल कोड आदि.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
अगर वेबसाइट से नहीं दिख रहा रिजल्ट तो इस तरह से देखें रिजल्ट
दरअसल रिजल्ट डिक्लेयर होते ही लाखों छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन कर रहे हैं इससे ट्रैफिक बहुत बढ़ गया तो वेबसाइट हैंग कर रही है, कई जगह तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर गयी. ऐसे में आप मैसेज करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने फोन के मैसेज बॉक्स में क्सिक करें.
- इसके बाद मैसेज टाइप करें जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसका नाम टाइप करें. जैसे दसवीं के लिए UP10 और बारहवीं के लिए UP12 टाइप करें
- ये टाइप करने के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
- फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.
- कुछ देर बाद आपके रिजल्ट का मैसेज फोन में आ जाएगा.
एजेंसियां