यूपी में बुजुर्ग पत्रकारों को मिलेगी पेंशन…अब नहीं रहेगी बुढ़ापे में पैसे की टेंशन..!!
ऐश्वर्या जौहरी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुजुर्ग पत्रकारों की खुशख़बरी दी है. लम्बे समय से चली आ रही पेंशन की माँग को पूरा कर दिया है. शासन ने 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों के लिए पेंशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आइए आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है ?
60 वर्ष या अधिक के पत्रकारों को मिलेगी पेंशन
अब उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सीनियर जनर्लिस्ट को सरकार की तरफ से पेंशन मिलेगी. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य भर के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन देगी।
इसके लिए यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है।
कैसे मिलेगा पेंशन का लाभ?
इसके लिए आपके अपने ज़िले के सूचना विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा, अपने सभी कागज़ात जैसे कि आयु प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, केंद्र या राज्य से मान्यता प्राप्त पत्रकार का पत्र (यदि हो तो) और आधार कार्ड जैसे को ज़िला के सूचना विभाग में जमा करें
योगी सरकार का जताया आभार
यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ने ट्विट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने पर आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही अनुरोध किया है जो पत्रकार कोरोना काल में नहीं रहे, उनके परिजनों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाए.
उत्तराखंड में पेंशन राशि बढ़ी
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है।
अब योगी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन का लाभ देने जा रही है। पत्रकार संगठनों ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, साथ ही अन्य राज्य सरकारों से भी पत्रकारों से इसी तरह की योजना लाने का अनुरोध किया है.