यूपी पुलिस में 60 हज़ार से अधिक पदों पर होगी भर्ती…जानिए कैसे करें अप्लाई?
यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अच्छी ख़बर दी है. यूपी में लंबे समय बाद पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती होगी. इसके लिए सीएम यूपी ने जनरल समेत सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का आदेश भी दिया है। आइए जानते हैं इस भर्ती की पूरी डिटेल्स
यूपी पुलिस विभाग में साल 2018 के बाद अब यानि साल 2024 में करीब 60 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है। ये चुनावी साल है इसलिए भर्ती को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं को उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जाएगी.
विभाग- यूपी पुलिस
पोस्ट– कांस्टेबल
पदों की संख्या- 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. जनरल के 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, ओबीसी के लिए 16264, एमसी के लिए 12650 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1204 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी 18 वर्ष से अधिक हो, लेकिन 25 वर्ष पूरी न हुई हो, आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह 28 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं और 30 वर्ष से कम उम्र के अन्य वर्गों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा पास होना चाहिए.
परीक्षा शुल्क– 400 रुपये. ऑन लाइन तरीके से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
सिलेक्शन प्रॉसेस-
इसके लिए लिखित परीक्षा यानि टेन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी. कोई इंटरव्यु नहीं होगा.
लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे जिसमें सही विकल्प का चयन करना होगा. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा इस तरह से कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग, जनरल हिंदी, जनरल अंकगणित से जुड़े सवाल होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी.