उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर..ख़बर मिलते ही कोर्ट में अतीक रो पड़ा फफक फफक कर..!!
उमेश पाल हत्याकांड में स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया. ये एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास हुआ. आइए जानते हैं पुलिस ने इसके बारे में मीडिया को क्या जानकारी दी?
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उधर एनकाउंटर की खबर मिलते ही कभी अपराध का पर्याय रहे अतीक अहमद फफक फफककर कोर्ट में रोने लगा.
पुलिस आरोपियों को कर रही थी ट्रेस
24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही सारे फरार थे। यूपी पुलिस और STF घटना के बाद से ही आरोपियों को ट्रेस कर रही थी. आखिरकार आज इनकी लोकेशन झांसी के पास से मिली तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
एनकाउंटर की जानकारी मीडिया को देते हुए एसटीएफ के डीआईजी ने बताया कि एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे।
‘असद-मकसूद को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। अनंत देव तिवारी, DIG, STF
एक तरफ एनकाउंटर की कार्रवाई, दूसरी तरफ कोर्ट में सुनवाई
एक तरफ झांसी में एसटीएफ एनकाउंटर की कार्रवाई कर रही थी तो दूसरी तरफ प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के बाद CJM कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों को फिलहाल नैनी जेल में बंद रखा जाएगा।
उधर, पेशी के दौरान वकीलों ने अतीक के खिलाफ नारेबाजी की, उस पर जूता फेंककर मारने की कोशिश भी कई इसको देखते हुए पुलिस और RAF की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बाहर निकाला गया और प्रिजन वैन में बैठाकर नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला उमेश पाल की हत्या से जुड़ा हुआ है जिसकी प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
इस मामले में उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने जांच के दौरान और भी कई नाम जोड़े हैं.