IIS ऑफिसर बनने का मौका: UPSC ने निकाली Indian Information Service (IIS) की वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई ?
यूपीएससी ने भारतीय सूचना सेवा ( Indian Information Service) के सीनियर ग्रेड के लिए आवेदन मंगाए हैं. सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन किसी भी मीडिया यूनिट में आप IIS ऑफिसर बन सकते हैं. सामान्य ग्रेजुएट और जनर्लिज्म/मास कम्युनिकेशन में डिग्री/डिप्लोमा रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई?
वैकेंसी नोटिफिकेशन नंबर- 22081508413
कुल पद- 22 (SC- 03, ST-01, OBC-05, EWS-02, UR-11, PWBD-01)
क्वालिफिकेशन:
i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री
ii) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता / जनसंचार में डिप्लोमा / PG डिप्लोमा; या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता और जनसंचार में डिग्री;
iii) उम्मीदवारों ने 10 वीं कक्षा तक संबंधित भारतीय भाषा का अध्ययन किया होगा।
एज लिमिट-
- लास्ट डेट के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए उनके लिए आरक्षित रिक्तियों के संबंध में अंतिम तिथि के अनुसार 35 वर्ष से अधिक नहीं।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए उनके लिए आरक्षित रिक्तियों के संबंध में अंतिम तिथि के अनुसार 33 वर्ष से अधिक नहीं।
- विकलांग उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 43 वर्ष) उनके लिए आरक्षित रिक्तियों के संबंध में अंतिम तिथि के अनुसार।
- जॉब डिस्क्रप्शन
- अधिकारियों को प्रेस नोट, प्रचार सामग्री, संपादकीय सामग्री और समसामयिक विषयों पर प्रेस टिप्पणियों का विश्लेषण करना
- समाचार बुलेटिनों का संकलन और प्रसारण के लिए समाचारों की रिपोर्टिंग, विदेशी प्रसारण स्टेशनों द्वारा समाचार बुलेटिनों की निगरानी करना आवश्यक है।
- भारत में समाचार पत्रों पर प्रदर्शनियों का आयोजन, स्क्रिप्ट/कैप्शन लिखना, रजिस्टर का रखरखाव।
- प्रेस, रेडियो, लेखकों आदि के उपयोग के लिए इतिहास, अर्थशास्त्र और वर्तमान घटनाओं के क्षेत्र में शोध/संदर्भ पत्र और नोट्स तैयार करना।
- पे-स्केल
44,900/- रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन के साथ पे मैट्रिक्स में लेवल -7। (रुपये 9300-34800/- रु. 9300-34800/- रु. 4600/- के ग्रेड पे के साथ) (पूर्व-संशोधित – 6 वीं सीपीसी) (प्रारंभिक नियुक्ति के समय लगभग 48,500 डीए).
कैसे करें अप्लाई:
UPSC की वेबसाइट में जाकर 15 सितंबर 2022 से पहले ऑनलाइन अप्लाई करना है.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-15-2022-engl-120822.pdf
https://www.upsconline.nic.in/
upsc.gov.in