दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर इस राज्य सरकार ने दिया उपहार….इतने LPG सिलेंडर मुफ्त में पाएं इस बार…!!
सुज़ैन ख़ान
महँगाई के ज़माने में जीना बहुत मंहगा होता जा रहा है. गैस से लेकर सब्जियों तक हर जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश भर में पहले से ही पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े हुए हैं तो वहीं हर घर की ज़रूरत LPG सिलेंडर के दाम भी आसमान छू रहे हैं . इसके कारण साधारण व्यक्ति के लिए जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने इस मुश्किल को थोड़ा आसान किया है. राज्य में रहने वाले लोगों के लिए दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर फ्री में सिलेंडर देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि किन लोगों को मिलेगा मुफ्त में सिलेंडर?
आम लोगों के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है. महंगाई के कारण उन्हें काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने त्योहार के मौके पर थोड़ी राहत देने की बात कही है.
किन लोगों को मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर?
उत्तराखंड सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में सिलेंडर देने का एलान किया है. ऐसे लोगों के पास राशन कार्ड होना चाहिए. सरकार हर साल मुफ़्त में 3 गैस सिलेंडर प्रदान करेगी परंतु इसके लिए कुछ शर्तें हैं.
फ़्री में 3 गैस सिलेंडर लेने के लिए आपका उत्तराखंड निवासी होना ज़रूरी है. आपके पास अंतयोदय कार्ड भी होना आवश्यक है. अंतयोदय राशन कार्ड को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ा जाएगा.
सबसे पहले LPG सिलेंडर अप्रैल से जुलाई में दिया जाएगा और दूसरा सिलेंडर अगस्त से नवंबर के बीच दिया जाएगा और तीसरे सिलेंडर की बात करें तो वह मार्च में दिया जाएगा. यह घोषणा उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा की गई है.
इसके लिए राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता की जिलेवार सूची तैयार कर ली है. लाभार्थियों की ये सूची स्थानीय गैस एजेंसियों को भेजी गई है.
गरीबों को राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार की ये पहल स्वागत योग्य है. अन्य राज्य सरकारों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए.