ऑल इंडिया रेडियो लखनऊ में निकली ‘आरजे’ की वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई ?
आकाशवाणी देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है. इसके देश भर में 419 स्टेशन हैं. आकाशवाणी से हिंदी, अंग्रेजी के अलावा उर्दू, मराठी, बंगाली जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है. आइए जानते हैं कि आकाशवाणी के किस केंद्र में कैजुअल बेसिस पर उद्घोषक की आवश्यकता है?
संस्थान- आकाशवाणी का लखनऊ केंद्र
पद- रेडियो प्रजेंटर, रेडियो जॉकी, कॉम्पेयर
योग्यता-
किसी भी विषय में ग्रेजुएट और पत्रकारिता-जनसंचार में डिग्री या डिप्लोमा, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान. आवेदक लखनऊ नगर निगम क्षेत्र का निवासी होना चाहिए. इसके बाहर के रहने वाले आवेदक अप्लाई करने के पात्र नहीं है.
अनुभव-
0 से 5 वर्ष
चयन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा, स्वर परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यु)
आवेदन कैसे करें-
वेबसाइट पर दिए गए अपलीकेशन फार्म को भरकर, अपने एजुकेशनल और एक्सपीरियंस के डॉक्युमेंट्स के साथ निर्धारित शुल्क लगाकर समन्वय विभाग आकाशवाणी केंद्र लखनऊ के पते पर भेज दें.
अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2022
अधिक जानकारी के लिए आकाशवाणी केंद्र लखनऊ से संपर्क करें.