इस बड़े न्यूज चैनल में हैं एंकर, रिपोर्टर, प्रोड्युसर जैसे कई पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई..?
देश के बड़े और प्रमुख न्यूज चैनलों में न्यूज़ 18 इंडिया का नाम आता है. ‘आज तक’ जैसे चैनल को पीछे छोड़कर ये चैनल पिछले कई हफ्तों से टीआरपी में पहले स्थान पर है. इसे पहले आईबीएन 7 के नाम से जाना जाता था.
इससे पहले 2006-2009 तक मूल रूप से इसे “चैनल 7” के नाम से जाना जाता था। इसका स्वामित्व टीवी 18 के पास है। इस ग्रुप के कई चैनल हैं. इनपुट और आउटपुट डेस्क, सोशल मीडिया डेस्क में एंकर, रिपोर्टर, प्रोड्युसर, वीडियो एडिटर, शिफ्ट इंचार्ज जैसे कई पदों पर वैकेंसी निकली है. जानिए कैसे करें अप्लाई?
News18 India को 2005 में दैनिक जागरण के द्वारा चैनल 7 के रूप में लॉन्च किया गया था. इसके एक साल बाद यानि 2006 में नेटवर्क 18 ने इसे अधिग्रहित कर लिया था और चैनल को IBN7 के रूप में रिब्रांड किया गया था।
आइए जानते हैं कि इस चैनल में किन पदों पर वैकेंसी निकली है
सोशल मीडिया डेस्क में काम करने वाले आवेदकों के पास 1 से 10 साल का अनुभव चाहिए वहीं न्यूज प्रोड्युसर के लिए 3-12 साल, प्रोग्रामिंग प्रोड्युसर के लिए 3-15 साल, आउटपुट प्रोड्युसर के लिए 3-15 साल, वहीं रिसर्च डेस्क के लिए 0-3 साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है.
वहीं एंकर के लिए 8-12 साल, रिपोर्टर के लिए 5-10 साल, इनपुट डेस्क के लिए 1-3 साल, शिफ्ट इंचार्ज के लिए 7-8 साल, ग्राफिक्स के लिए फ्रेशर्स से लेकर 12 साल, गेस्ट कोऑर्डिनेटर के लिए फ्रेशर्स से 12 साल, वीडियो एडिटर के लिए फ्रेशर्स से 3 साल, पीसीआर के लिए फ्रेशर्स से 12 साल का अनुभव चाहिए.
योग्यता की बात करें तो जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स जैसी पोजीशन्स के लिए संबंधित सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
सभी पदों के लिए हिंदी, अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान, सम-सामयिक विषयों पर अच्छी पकड़ी, अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेशन करने की क्षमता और हिंदी- अंग्रेजी टायपिंग भी आनी चाहिए.
अप्लाई कैसे करें?
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers.editiorial@nw18.com पर मेल करें, सब्जेक्ट लाइन में अप्लाइड फॉर एडिटोरियल-प्रोडक्शन रोल लिखें.
ज्यादा जानकारी के लिए न्यूज़18 की वेबसाइट देंखे.