युवाओं को मोदी सरकार फ्री में बांट रही है लैपटॉप…वायरल हो रही इस ख़बर की सच्चाई जानना चाहेंगे आप?
युवाओं के वोट पाने के लिए अक्सर राजनीतिक पार्टियां छात्रों को फ्री में स्मार्ट फोन, लैपटॉप और टैबलेट बांटने का एलान करती हैं. यूपी में अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में ऐसा किया भी है लेकिन हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है कि मोदी सरकार युवाओं को फ्री में लैपटॉप दे रही है, आइए जानते हैं क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई?
पीआईबी
सोशल मीडिया के आज के युग में आए दिन कोई न कोई मैसेज या वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर वायरल मैसेज झूठे और गुमराह करने वाले होते हैं.
फ्री में लैपटॉप बांट रही है मोदी सरकार?
एक ऐसा ही मैसेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार युवाओं को लैपटॉप बांट रही हैं. इस खबर की सच्चाई सरकार के अंतर्गत आने वाले पीआईबी यानि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरों ने चेक किया है जिसमें इस खबर की सच्चाई सामने निकलकर आई है.
फ्री लैपटॉप से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से ये योजना चलाई जा रही है. इसके लिए आपको दिए गए लिंक में क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराना है लेकिन भूलकर भी ऐसा न करें क्योंकि इस वायरल मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है.
क्या है फ्री में लैपटॉप योजना की सच्चाई
पीआईबी ने इस वायरल खबर का फैक्ट चेक किया तो इस वायरल मैसेज के दावों की पोल खुल गई. दरअसल पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने और इसे बुक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने का दावा गलत और झूठा है, ऐसी कोई योजना केंद्र सरकार नहीं चला रही.
पीआईबी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज के लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर अपनी जानकारी दें क्योंकि इससे आपके डॉटा का मिसयूज हो सकता है वहीं आपके साथ साइबर फ्रॉड भी हो सकता है.
अगर आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है, आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई् पीआईबी जैसी विश्वसनीय जगहों से अवश्य चेक करें.