चीन ने फिर चली नापाक चाल…अरुणाचल प्रदेश में बदले 11 इलाकों के नाम…भारत सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
चीन ने बीते 5 साल में तीसरी बार फिर से अपने मैप में बदलाव किया. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदला है जिस पर भारत सरकार ने क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए जानते हैं
अनुज सिंह
चीन कई सालों से अरुणाचल प्रदेश के तिब्बत को अपना हिस्सा मानता रहा है | इसके लिए चीन अपनी नापाक चाल चलता रहता है. चीन अरुणाचल प्रदेश में मौजूद भारतीय सैनिकों पर भी हमला करता है |
चीन की एक और नापाक चाल
चीन ने एक बार फिर अपनी नापाक चाल चली है. चीन बीते 5 साल में तीसरी बार फिर अपने मैप में बदलाव किया. इस बदलाव के साथ अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम चीन ने बदल दिए है |
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन की सिविल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 11 जगहों के नाम बदलने की मंजूरी दे दी है |
यह सभी इलाके चीन के दक्षिणी राज्य सिजियांग मे आते हैं | इनमें से चार इलाके रिहायशी इलाके हैं | इनमें से एक ऐसा इलाका है जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के बेहद करीब है | इनमें से 5 पहाड़ी क्षेत्र और 2 नदियां शामिल है | चीन ने इन सभी इलाकों के नाम मंदारिन और तिब्बती भाषा में रखे हैं |
भारत सरकार ने दिया करारा जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन की इस हरकत पर पलटवार किया है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदा बागची ने कहा – हमारे सामने चीन की ऐसी हरकतें पहले भी आ चुकी हैं | हम इन सभी नामों को सिरे से खारिज करते हैं | इस तरह बार-बार बदलाव करने से हकीकत नहीं बदलती.
कांग्रेस ने पीएम मोदी को पर साधा निशाना
कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने चीन की इस हरकतों जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया | कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में चीन को क्लीन चिट दे दी थी जिसका खामियाजा हमें इस वक्त भुगतना पड़ रहा है | चीन की सेना देशपाग के मैदान में भारत के पेट्रोलिंग अधिकारियों को खारिज कर रही है जबकि इससे पहले इन इलाकों में बिना रोक-टोक के आया जाया जा सकता था |