एमपी में यूथ महापंचायत का आयोजन…हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए…ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?
एमपी में यूथ महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की. स्टूडेंट्स इनोवेशन फंड बनाया गया तो युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपये देने का एलान भी हुआ, आइए जानते हैं इसके लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?
प्रबीन उपाध्याय
मध्य प्रदेश में यूथ महापंचायत में युवा नीति और युवा पोर्टल लॉन्च किया गया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कई बड़ी घोषणाएं की.
खेलकूद के लिए 750 करोड़ का बजट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा, कि खेलकूद के लिए 750 करोड़ का बजट रखा गया है। प्रदेश में हर साल यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा हर गांव में खेल के मैदान बनाए जाएंगे।
युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
एमपी में जिले स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे। अलग अलग भाषाएं सीखने के लिए बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स कराए जाएंगे.
वहीं एक साल की ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे. इसके लिए 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल स्टार्टअप पॉलिसी
खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए एक स्टार्टअप पॉलिसी का भी एलान किया गया है जिसमें यूनीवर्सिटी लेवल पर स्टूडेंट्स को बिजनेस के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
इसके लिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया गया है. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में नए ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाएंगे।
राज्य युवा पुरस्कार से हुए सम्मानित
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के एनएसएस के स्वयंसेवक अंकित लखेरा, सीहोर के तामोट के शुभम चैहान को सामाजिक कार्यों को लेकर पुरस्कृत किया
वहीं दतिया की सायना कुरैशी को अल्पसंख्यक बेटियों की शिक्षा के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया और साक्षी भारद्वाज को पर्यावरण क्षेत्र में काम करने पर पुरस्कृत किया।
इसके अलावा मुस्कान अहिरवार को श्किताबी मस्तीश् नाम से पुस्तकालय शुरू करने पर, शहडोल की श्रुति तिवारी को कोरोना काल में सेवा देने पर, छतरपुर के सोहेलपुरी गोस्वामी को बाल अधिकार पर प्रतियोगिताएं कराने पर विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार दिए गए।