अब आसानी से बनेंगे पासपोर्ट, सरकार ने कहा इस महीने से जारी किए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट
डिजिटल इंडिया के इस युग में फिजिकल पासपोर्ट बनवाने में आज भी लोगों को चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन अब आपकी परेशानी कम होने वाली है क्योंकि सरकार ने कहा है कि एडवांस टेक्नालॉजी वाला ई पासपोर्ट इस साल के आखिर यानि दिसंबर से जारी किए जाएंगे. कैसे बनेंगे ई-पासपोर्ट आइए जानते हैं.
क्या होता है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट भी फिजिकल पेपर वाले पासपोर्ट की तरह काम करेगा. इसमें एक छोटी इलेक्ट्रोनिक चिप लगी होती है, जिसमें पोसपोर्ट होल्डर्स का सभी जरूरी डाटा जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता और ब्लड ग्रुप आदि होगा
ई-पासपोर्ट में रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (RFID Chip) चिप का प्रयोग किया जाएगा ताकि संबंधित अथॉरिटी आपकी जानकारी को तुरंत वैरिफाई कर सकें. ई-पासपोर्ट के आ जाने से फेक पासपोर्ट बनने बंद हो जाएंगे और इससे लोगों का डाटा भी सुरक्षित रहेगा.
कब से बनेंगे ई-पासपोर्ट?
विदेशी मामलों के सचिव डॉक्टर आसिफ सईद ने हैदराबाद में बताया कि इलैक्ट्रोनिक पासपोर्ट इस वर्ष के अंत तक यानि दिसंबर से जारी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ई-चिप और कई विशेषताएं पासपोर्ट बुक में शामिल की जाएंगी, जो भारतीय पासपोर्ट को सुरक्षित बनाएंगी और इसे मशीन के माध्यम से पढा जा सकेगा।
ई-पासपोर्ट पर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) काम कर रही है. टीसीएस विदेश मंत्रालय के साथ एक न्यू कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार कर रही हैं.
किन देशों में पहले से बनता है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट की सुविधा दुनिया भर के कई देशों में है. इसमें आयरलैंड, जिम्बावे, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देश पहले ही ई-पासपोर्ट मुहैया कराते हैं. इसकी मदद से देश अपने नागरिक का डाटा अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के लिए जारी करती है.